पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे (How to link PAN with Aadhar?)

अभी कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है की पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है ।अगर यदि ऐसा नहीं हुआ तो पैन कार्ड को रिजेक्ट कर दिया जायेगा ।

 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवर्य कर दिया गया है 1 अप्रैल 2023 के बाद से जो भी पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं होंगे या फिर जुड़े नहीं होंगे तो वह निष्क्रिय हो जायेंगे अभी कुछ दिन पहले आयकर विभाग  (Income tax department) ने इसके बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है जिनके भी पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है उनके पैन कार्ड अवैध (invalid) हो जायेंगे और साथ ही इससे जुड़े कुछ अन्य कार्यों जैसे:- लोन , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , इन्सुरेंस और बैंकिंग से जुड़े कुछ अन्य कार्यों में आप  सभी को दिक्कत होगी इसलिए आवश्यकता है की जितना जल्दी हो सके अपने पैन कार्ड को जल्द से जल्द आधार कार्ड से लिंक करिये।

यहाँ पर साफ साफ बताया गया है इस तरह घर बैठे पैन  को आधार से लिंक कर सकते है :-

1. इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल साइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाना होगा

2. होमपेज पर आपको बाएं तरफ Quick Links दिखेगा, इस लिंक के नीचे दूसरे नंबर पर लिखे Link Aadhaar पर क्लिक कर दे ।

how_to_link_pan_with_aadhar_1

3. फिर उसके बाद आपको सबसे ऊपर लाल रंग में लिखा Click here मिलेगा, अगर आपने पहले ही अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक किया हुआ है तो इसका स्टेटस  या अपडेट आप इस पर क्लिक करके देख सकते हैं।

how_to_link_pan_with_aadhar-2

4. अगर आपने आपने पैन को आधार से लिंक नहीं किया हुआ  है तो आप को Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा टाइप करेंगे ।

5. अब Link Aadhar पर क्लिक  करेंगे अब पैन आधार से लिंक हो जाएगा, अगर कोई परेशानी आती है तो उसी टाइम आपको वहीं पता चल जाएगा।

मोबाइल से मैसेज (SMS) करके भी आप पैन को आधार से लिंक कर सकते हो

आप अपने मोबाइल से मैसेज (SMS) करके भी पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) के मुताबिक, 567678 या 56161 पर एसएमएस (SMS) भेजकर आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करा सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर 222244445555 और पैन कार्ड नंबर ANCDE1012G है। तो आप अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में UIDPAN 222244445555 OR ANCDE1012G लिखकर एसएमएस (SMS) कर देंगे थो उसके बाद आपको स्टेटस पता चल जाएगा। आमतौर पर देखा गया है मेसेज के जरिए आधार पैन  से लिंक आसानी से हो जाता है। अगर किसी कारण से नहीं हो पा  रहा  है तो आपको इसकी जानकारी मेसेज में ही दे दी जाएगी।

पैन को आधार से लिंक करते टाइम हमे इन बातों का खास  ध्यान रखना चाइये।

1. सबसे पहले यह ध्यान रखें कि अपने नाम वही लिखा  है जो आपके आधार कार्ड पर लिखा है। अगर आधार कार्ड  में नाम या जन्मतिथि से संबंधित कोई परेशानी है तो UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर पहले इसको सही करवाना होगा।

2. अगर आपके  आधार  कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी में अंतर है तो आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाएगा।

3. अगर आपने कभी बिना आधार कार्ड के सिर्फ पैन कार्ड के नंबर के जरिए रिटर्न भरा है तो आधार-पैन लिंकिंग के लिए आपको इनकम विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर रजिस्ट्रेशन  करना होगा।

फिर वेबसाइट signup  करने के बाद  आपका जो पेज खुलेगा उस पर राइट साइड में Profile Settings लिखा दिखेगा। वहा क्लिक करने पर आपको सबसे नीचे Link Aadhaar लिखा होगा। 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करेंगे के लिए इस पर क्लिक करें। उसके बाद पेज खुलेगा वहां पर आपको कुछ जानकारी देनी होगी उसके बाद आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।

Leave a Comment